एसएसबी गुरिल्ला संगठन की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई
उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ निष्पक्ष जन अवलोकन। भरत सिंह रावत। देहरादून। उत्तराखंड एसएसबी गुरिल्ला प्रशिक्षित संगठन प्रतिनिधि मंडल की एक विशेष ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई जिसमें संगठन के प्रतिनिधियों ने अपेक्षा रखी है कि मुख्य सचिव महोदया की अध्यक्षता में कल 20 दिसंबर को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक जिसमें गुरिल्ला संगठन की तीन माँगों पर सकारात्मक निर्णय होगा । कल की बैठक में उत्तराखंड शासन की ओर से मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी के अध्यक्षता में सचिव शैलेश बगौली , अपर सचिव श्रीमती निवेदिता कुकरेती , रिद्धिमा अग्रवाल, एवं अन्य विभाग के सचिव भी मौजूद रहेंगे गुरिल्ला संगठन प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला, महासचिव महावीर सिंह रावत, कोषाध्यक्ष मनोज भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट द्वारा कल की बैठक पर नजर रखी जा रही है, संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो फिर हम पूर्व की भांति अपने निर्णय पर अडिग रहेंगे, मुख्यमंत्री आवास घेराव एवं आत्मदाह कार्यक्रम को करने में संकोच बिल्कुल भी नहीं करेंगे शासन के कहने पर संगठन द्वारा 18 दिसंबर 2024 को सी एम आवास कूच कार्यक्रम एवं आज 19 दिसंबर आत्मदाह के निर्णय स्थगित कर दिया था। गुरिल्ला संगठन द्वारा होने वाली बैठक से पूर्व शासन से अपेक्षा की गई है कि मणिपुर की तर्ज पर मांग पूरी हो संगठन ने उत्तराखंड शासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर सरकार सुनिश्चित समीक्षा बैठक में गुरिल्ला संगठन की तीन माँगों पर 22 दिसंबर तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो गुरिल्ला संगठन अपने स्थगित किए गए निर्णय को फिर से प्रारंभ करने हेतु अडिग एवं बाध्य होंगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड शासन की होगी।