इंस्पेक्टर ने बरसाए थप्पड़ दोस्त की पैरवी करने पहुंचे युवक पर टूट पड़े पुलिस वाले
निष्पक्ष जन अवलोकन। सूरज कुमार। झांसी - मऊरानीपुर थाने में अपने दोस्त की पैरवी करने पहुंचे युवक पर अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर शाक्य ने थप्पड़ों की बरसात कर दी। वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भी युवक पर थप्पड़ बरसाए। बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हालांकि यह वीडियो करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी सुधा सिंह ने अतिरिक्त निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।मऊरानीपुर निवासी एक युवक अपने दोस्त के साथ पैरवी के लिए पिछले माह मऊरानीपुर थाने पहुंचा था। उसका आरोप है कि अतिरिक्त निरीक्षक ने जेल भेजने को धमकाने लगे। जब उसने इसकी वजह पूछी तब उस पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। अतिरिक्त निरीक्षक सुधाकर शाक्य के थप्पड़ बरसाने पर वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने भी उसे लात घूसों और थप्पड़ों से पीटा। किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया। करीब एक महीने बाद बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी आरए गोपीनाथ सोनी के मुताबिक अतिरिक्त निरीक्षक को निलंबित करके मामले की जांच कराई जा रही है।