आगरा रेलवे मंडल में पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध वेंडरों का आतंक
निष्पक्ष जन अवलोकन। राजीव सिंघल। मथुरा। आगरा रेलवे मंडल में प्रशासन की अनदेखी के चलते अवैध वेंडरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की वह आईआरसीटीसी के अंतर्गत पैंट्री मैनेजर के साथ करते हैं मारपीट एवं गुंडागर्दी एक मामला ऐसा सामने देखने को मिला ट्रेन संख्या 12189-90 के पैंट्री मैनेजर बिट्टू कुमार सोनी ने कुछ अवैध वेंडर चाय,लोकल पानी बेचने को लेकर मना करने पर मथुरा से ह•निजामुद्दीन के बीच पलवल के पास सब्बल नाम के अवैध वेंडर और उसके अन्य साथीयों ने मिलकर लाठी डंडों से मारपीट की यह वेंडर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की मिलीभगत से चलते हैं। आईआरसीटीसी कैटरिंग मैनेजर मैसर्स रूपनारायण शर्मा ने बताया यह अवैध वेंडर हर रोज किसी न किसी ट्रेन में चढ़कर अवैध सामाग्री बेचने को लेकर मैनेजर और पैन्टी स्टाफ के साथ आए दिन मारपीट करते हैं आगरा रेलवे मंडल में अवैध वेंडरों का सरगना सव्वल निवासी पलवल बताया जा रहा है अब देखने वाली बात यह है कि रेलवे के अधिकारी इन अवैध वेंडरों पर क्या कार्रवाई करती है।