अशर्फी लाल यादव जनता माण्टेसरी प्रांगण में विशाल कुश्ती का आयोजन किया गया

अशर्फी लाल यादव जनता माण्टेसरी प्रांगण में विशाल कुश्ती का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जनअवलोकन (अजय रावत) 

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तीन दिवसीय आयोजित दंगल के दूसरे दिन लगभग एक दर्जन पहलवानों ने अपना-अपना दम खम दिखाये इस दौरान दंगल देखने वालों के काफी भीड़ भाड रही । कस्बा बदोसराय के अशर्फीलाल यादव जनता मांटेसरी स्कूल में कोटवाधाम के महंत खुटपुट बाबा एवं जिला पंचायत सदस्य विजय यादव के द्वारा आयोजित दंगल के दूसरे दिन प्रदेश के कई जिलों के पहलवानों ने मैदान में उतरकर अपनी ताकत दिखाई। दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती कोटवा धाम के संदीप पहलवान एवं गोरखपुर के सोमदीप पहलवान के मध्य हुई संदीप पहलवान ने सोमदीप को कमर ढाक दांव से चित किया। इसके बाद पंजाब के पहलवान जग्गा सिंह एवं हिमाचल प्रदेश के राठी बाबा के मध्य हुई जिसमें राठी बाबा ने बाजी मारकर खूब वाहवाही एंव तालियां बटोरी। राजस्थान के सोनू पहलवान एवं कलियर शरीफ के फकीर बाबा के मध्य हुई कुश्ती में फकीर बाबा ने जीत हासिल की। सहारनपुर के मोहम्मद वकास व दिल्ली के विक्की के मध्य हुई कुश्ती में विकास ने बाजी मारी। अंतिम कुश्ती नेपाल के लकी थापा एवं राजस्थान के शमशेर के मध्य हुई जिसमें लकी थापा ने शमशेर को पटखनी दी। रामनगर के विधायक फरीद महफूज किदवई ने पहुंचकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर लल्लन वर्मा अमरेंद्र प्रताप सिंह एवं दुर्गेश दीक्षित ने पहलवानों को पुरुस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।