हरदोई के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के सम्बन्ध में अधिवक्ताओ ने महामहिम राज्य पाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
फतेहपुर बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को पास करने व लागू करने की मांग काफी समय से चली आ रही है, इसके पश्चात अभी तक इस दिशा में में अन्तिम रूप से कोई कार्यवाही न होने के कारण लगातार अधिवक्ता समाज प्रताड़ित व पीड़ित है। इसी क्रम में हरदोई जनपद के अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की नृसंस हत्या कर दि गयी है। इस ज्ञापन के माध्यम से नृसंस हत्या की तीर्व भतसर्ना की जा रही है तथा उपेक्षा की जा रही है। वही अपराधी के विरुद्ध कठोर त्वरित कार्यवाही की जाए,तथा सम्बंधित अधिवक्ता के परिजनों की सुरक्षा की जाए, साथ ही आर्थिक सहायता प्रदान की जाए जिससे भय के वातावरण से मुक्त हो कर अधिवक्ता समाज कार्य कर सके, इसके लिये अधिवक्ता संरक्षण कानून तत्काल लागू किया जाना चाहिए ज्ञापन में मुख्य रूप से दि बार एसोसिएशन फतेहपुर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम, हरिनाम सिंह, सतीश वर्मा, राजीव नयन तिवारी, प्रेम चंद्र पाल, यादवेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अनीक सिद्दीकी, ओम प्रकाश यादव,नफीस अहमद, अवधेश श्रीवास्तव, के के मिश्रा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अनीस अहमद, राम कृष्ण श्रीवास्तव,नियाज़ वारिस, प्रभात वर्मा, विकास श्रीवास्तव, ज्ञानू, राजू,जीतेन्द्र रावत, पौरुष कुमार श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, प्रिंस कुमार वर्मा, फहेद अधिकता, सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।