अभियान में 110 बिजली कनेक्शनों को काटा, बाकीदारों में मचा हड़कंप
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। उप खंड अधिकारी शोएब अंसारी के नेतृत्व में शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम ने नगर के मोहल्ला संख्या आठ साहबगंज में बिजली बिल बकाया को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बड़े बकाएदारों के मीटर उखाड़ कर जब्त भी किए। साथ ही 110 से अधिक बड़े उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को काटा गया। विभाग के इस अभियान से लोगों में खलबली मची हुई है। उपखंड अधिकारी ने बताया मार्च माह के मद्देनजर नगर में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में एक लाख और पचास हजार रुपए से अधिक के बकायदारों के मीटर भी उखाड़ कर जब्त किए जा रहे हैं। साथ ही पांच हजार रुपए से अधिक के बकाएदार के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इस दौरान नगर में आज 110 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। उन्होंने बताया बिल्सी क्षेत्र पर करीब दो करोड़ रुपए से अधिक का बिजली बिल का बकाया है। जिसको लेकर निरंतर अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। तीन लाख रुपए की बकाया राशि वसूल की गई। टीम में जेई दिनेश कुमार सिंह, सोनू कश्यप, अजीत सिंह गूर्जर, मनीष कुमार, गिरीश कुमार, मंगली राम, बिलाल अहमद, पप्पू, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।