युवक को ट्रक से टक्कर मारकर किया घायल

युवक को ट्रक से टक्कर मारकर किया घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। कदौरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे है हिन्दू संगठन के लोगों पर जानलेवा हमले आखिरकार क्यों कदौरा में ट्रक से टक्कर मार कर जाने लेने की कोशिश की जा रही है हिंदुओं को ताजा मामला कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चतेला का है जहां पाल समाज के एक युवक को मामूली कहासुनी के बाद जानबूझ कर मुस्लिम समाज के युवक मंजूर s/o निजाम ने जान से मारने की नियत से ट्रक चढ़ा दिया घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उरई रिफर किया गया कल शाम को जान से मारने और देख लेने की धमकी दी थी मामूली कहासुनी के बाद और आज सुबह सामने से आता देख उस पर ट्रक चढ़ा दिया जिसमें पाल समाज का युवक बाल बाल बचा गम्भीर चोटे आने के बाद उसको उरई रिफर किया गया है अब देखना यह है कि कदौरा प्रशासन इस मामले को किस प्रकार देखता है और किन धाराओं में मुकदमा दर्ज करता है अगर लगातार कदौरा में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर रोक नहीं लगती है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर उनको जेल नहीं भेजा जाता है तो हिन्दू संगठन कदौरा में बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होंगे