बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया" के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) ने ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय को किया सम्मानित।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। डीएम अमित पांडेय की सक्रियता से हजारों महिलाओं को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ - डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन चित्रकूट।खगड़िया बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) ने ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय को "बचपन" प्ले स्कूल परिसर में सम्मानित किया, जिसमें "बचपन" के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार, एमडी पुष्पा कुमारी, डॉ प्रेम कुमार तथा पिंकी शर्मा भी शामिल थे। मौके पर बी पी आई के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) ने मीडिया से कहा जबसे ज़िला पदाधिकारी के रुप में अमित कुमार पांडेय ने पदभार ग्रहण किया, तब से ज़िले में सरकार द्वारा चलाई जा रही लोकोपयोगी योजनाओं का कार्यान्वयन बड़ी तेजी से हुआ। खासकर महिलाओं से संबंधित योजनाओं से ज़िले की अधिकांश महिलाएं लाभान्वित हुईं, जिसका मूल कारण था ज़िला पदाधिकारी अमित पांडेय द्वारा जिले के हर प्रखंडों से नियमित रूप से फीड बैक लेकर समय समय पर आवश्यक निर्देश देते रहना। "बचपन" के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार तथा वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा ने ज़िला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय को शाल भेंट कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों में प्रमुख थे हॉटकेश फाउंडेशन बिहार के कोषाध्यक्ष पिंकी शर्मा, नगर थाना महिला हेल्प लाइन की प्रभारी सीमा कुमारी, नगर थाना की महिला दरोगा वीणा कुमारी, जीआरपी खगड़िया की कॉन्स्टेबल आलिसा कुमारी, जिप सदस्य प्रतिभा कुमारी, ऑल रिपोर्टर यूनियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, फंड एकाउंट मैनेजर सत्यम कुमार तथा साहेबगंज सिविल कोर्ट की क्रिमिनल लॉयर रश्मि प्रियदर्शिनी आदि।