जिलाधिकारी चित्रकूट एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा थाना कोतवाली कर्वी के चौकी शिवरामपुर अन्तर्गत भांगा पुल पर हुयी सडंक दुर्घटना में घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा उचित इलाज हेतु सीएमएस से वार्ता की गयी।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।आज सुबह करीब 04.30 बजे एक पिकअप 95 टी 9519 में सवार होकर करीब 15 -20 लोग बाहर मजदूरी करने आ रहे थे भांगा पुल चौकी शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी के पहले पुल सकरा होने की वजह से सामने से आ रहे अज्ञात भारी वाहन से पिकअप की साइड टकरा गई जिस पिकअप पर सवार लोग नीचे गिर गए । इस घटना में 1.मुन्नी पुत्री सुनील कुमार उम्र 16 वर्ष निवासी चंदना मध्य प्रदेश 2. वंदना पत्नी सागर उम्र 35 वर्ष निवासी सरवाई जिला छतरपुर मध्य प्रदेश 3.सपना पुत्री निलेश उम्र 19 वर्ष बांदा 4. शकुंतला पत्नी नील चंद्र उम्र 45 वर्ष निवासी कालिंजर बांदा 5.कुसुम पत्नी हरिराम उम्र 45 वर्ष निवासी कालिंजर बांदा 6. केशन पुत्र भैया लाल उम्र 50 वर्ष निवासी सडा बांदा तथा 7.भोले पुत्र हरिराम उम्र 35 वर्ष निवासी कालिंजर बांदा 8.केसर पुत्री केशन उम्र 35 वर्ष कालिंजर बांदा 9. वर्षा पुत्री संजय कुमार निवासी नेकेनी बांदा 10.कार्तिक पुत्र राजकुमार निवासी पन्ना मध्य प्रदेश जिसमें घायल हो गए घायलों को सूचना पर भरतकूप पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया जहां दौरान उपचार 1.कुसुम पत्नी हरिराम उम्र 52 वर्ष 2.केसर पत्नी श्रीकेशन 3. मन्नू पुत्री सुनील उम्र 14 वर्ष निवासी चंद्रला थाना छतरपुर मध्य प्रदेश 4.सपना पुत्री केशन उम्र 18 वर्ष निवासी उपरोक्त की मृत्यु हो गई सूचना के आधार पर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्य़वाही की जा रही है। जिलाधिकारी चित्रकूट एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे मे जानकारी की गयी तथा उपस्थित चिकित्सको को समुचित इलाज हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह,क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित रहे।