रगौली प्रधान की दबंगई, सार्वजनिक जगह पर बनाना चाहता शमशान घाट

रगौली प्रधान की दबंगई, सार्वजनिक जगह पर बनाना चाहता शमशान घाट

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।डकोर विकास खंड क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत रगौली के प्रधान बलराम सिंंह पाल की दबंगई के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। डकोर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रगौली के सदस्य रश्मि देवी, अनुभव, गुल्लू के अलावा ग्रामीण करनसिंह, देशराज, अजय कुमार, हरीसिंह, शम्भू दयाल, सेवाराम, रवीन्द्र कुमार, सावित्री देवी, मीरा सिंंह, सडू अहिरवार, रमेशचंद्र ने बताया कि गांव में शमशान घाट की जगह नदी के पास में छूटी है वहीं पर शव जलाये जाते है परंतु ग्राम प्रधान द्वारा अब नई जगह पर शमशान घाट बनवाने के लिए काम कर रहा है।जिससे ग्रामीणों में प्रधान प्रति आक्रोश दिखाई दे रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर प्रधान द्वारा शमशान घाट का निर्माण करवाया जा रहा है उस जगह पर जल निगम की पानी की टंकी के सामने है जो गांव के किनारे है तथा इसके आगे स्कूल भी है जहां पर छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते है इस बजह से शमशान घाट उचित नहीं है।ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर शमशान का निर्माण किया जाना है वहां पर मुर्गी फार्म भी बना हुआ है इस लिए यह जगह शमशान घाट के लिए उचित नहीं है तथा शमशान घाट को नदी के किनारे बनवाये जाने की मांग ग्रामीणों ने उठाई है।जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने में असुविधा न हो सके।