एसकेएस कालेज के छात्र छात्राओं ने पौधा लेकर निकाली पौध बारात

एसकेएस कालेज के छात्र छात्राओं ने पौधा लेकर निकाली पौध बारात

 निष्पक्ष जन अवलोकन।प्रभात कुमार शुक्ला ।

 बहराइच। मरौचा-बौंडी मार्ग के अलादादपुर स्थित स्पार्क ग्रूप कालेज व बहराइच - सीतापुर हाईवे के सबलापुर स्थित डॉ सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। स्पार्क कालेज में एमएलसी डा.‌ प्रज्ञा त्रिपाठी व‌ एसकेएस कालेज में डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला ने पौधारोपण किया। डा. प्रज्ञा त्रिपाठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वन‌ महोत्सव पर सभी लोग पांच - पांच पौधे लगाकर जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की। डायरेक्टर पल्लवी शुक्ला ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घर के आसपास एक पेड़ अपने मां के नाम से जरूर लगाएं। डीएफओ संजीव कुमार ने कहा कि पेड़ हमें आक्सीजन देते हैं और पर्यावरण बचाने में मदद करते हैं। कैसरगंज रेंजर अभिषेक सिंह ने कहा कि हर किसी कि जिम्मेदारी है कि वह प्राकृतिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए परिवार का हर एक मुखिया हर सदस्य के नाम से पौधारोपण ज़रुर करें। वन महोत्सव पर कालेज के छात्र - छात्राओ को एक हजार पौधा वितरित किए गए। जिसमें कदम, गोल्ड मोहर,पाकड,कचनार आदि पौधें लगाए गए। इस दौरान एसडीओ अजीत प्रताप सिंह,रेंजर मोहम्मद शाकिब, डिप्टी रेंजर अमित वर्मा,वन दारोगा अमित श्रीवास्तव,प्रशिक्षण वर्मा,वन रक्षक प्रमीत सिंह, सत्येंद्र शुक्ल,मैनेजर आस्था शुक्ला, प्राचार्य हरीश नागर,संतोष कुमार मिश्र,उप प्राचार्य सुदेश शर्मा, नीलेश तिवारी, पीआरओ गौरव पांडे, जेपी शुक्ल, महेंद्र शुक्ल, फूलचंद्र डावरिया, आलोक शुक्ल,सुनीधि शुक्ला, आंचल सिंह,आयुषी गुप्ता,दीक्षा वर्मा , फरहत खान, प्रतीज्ञा पाठक, रोशनी सोनी, छाया चौरसिया,सौम्या सिंह व वन विभाग की टीम मौजूद मौजूद रही।