हम दो हमारे दो का फार्मूला फेल क्योंकि हर सुविधा मिल रही 6 यूनिट वालों को

हम दो हमारे दो का फार्मूला फेल क्योंकि हर सुविधा मिल रही 6 यूनिट वालों को

हम दो हमारे दो का फार्मूला फेल क्योंकि हर सुविधा मिल रही 6 यूनिट वालों को

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

6 यूनिट वालों के बान रहे आयुष्मान कार्ड हम दो हमारे दो देख रहे इंतजार

सीतापुर उत्तर प्रदेश जहां सरकार हम दो हमारे दो का नारा लगाकर खूब प्रचार प्रसार कर रही है वहीं पर सरकारी सुविधा उन्हीं लोगों को मिल रही है जिनमें चार या पांच बच्चे हैं फिर हम दो हमारे दो के नारे के साथ करोड़ों रुपए एड में खर्च किए जाते हैं इसकी चर्चाएं हर चाय की दुकान व हर चौराहे पर बड़े पैमाने पर की जा रही है क्योंकि जहां एक तरफ सरकार के द्वारा बार-बार बताया जाता है कि सरकारी सुविधा उन्हीं को मिलेगी जिनके दो बच्चे होंगे लेकिन वहीं पर इन दोनों आयुष्मान कार्ड जोर-शोर से बना रहे हैं लेकिन आयुष्मान कार्ड उन्हीं के बनाए जाते हैं जिनके परिवार की संख्या 6 या 6 से अधिक है अगर आपके परिवार की संख्या चार या पांच है तो आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा आखिर ऐसा क्यों जब हम दो हमारे दो होंगे तो हमारी जनसंख्या चार ही होगी आखिर ऐसा दोहरा रवैया क्यों जिनके 5 से 6 बच्चे हैं उनके परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है लेकिन जिन लोगों ने देश हित में सोते हुए हम दो हमारे दो का नारा अपनाते हुए एक से दो बच्चे ही होने दिए आज उनको दवाइयां के लिए सरकारी सुविधाओं के लिए डर-डर की ठोकरें खानी पड़ती है लेकिन जिनमें चार से पांच बच्चे हैं उनका तो आयुष्मान कार्ड बना हुआ है नहीं बना है तो बनाया जा रहा है उनको तुरंत अच्छे से अच्छा इलाज महुआ़िया कराया जा रहा है लोगों में चर्चा यह भी है कि हम दो हमारे दो का नारा कुछ हिंदू भाई अपना रहे हैं बाकी सरकार की बात सुनता है कौन सिर्फ सरकार से सुविधा लेना ही जानते हैं ऐसी चर्चाएं हर गांव हर मोहल्ले हर चौराहे पर अब होना शुरू हो गई है क्या सरकार इस पर विचार करेगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा