DM की दर पर पहुंचा पंचायती भृष्टाचार का अनोखा मामला भ्रष्ट नौकरशाहों द्वारा सरकारी योजनाओं में किए गए घोटाले

DM की दर पर पहुंचा पंचायती भृष्टाचार का अनोखा मामला भ्रष्ट नौकरशाहों द्वारा सरकारी योजनाओं में किए गए घोटाले

जनपद बाराबंकी के जिलाधिकारी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला स्तरीय कमेटी द्वारा जांच कराने का आदेश दिया है। अपनी अनोखी कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ग्राम पंचायत नंदरासी के सचिव व प्रधान पिछले दो वर्षों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। बिना कार्य कराए लाखों का भुगतान प्राप्त कर लेना इनके लिए चुटकी बजाने जैसा आसान काम है।

इतना ही नहींं,एक ही काम का दोबारा पैसा निकाल लेना इनकी आदत में शुमार बताया गया है। मामला विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत नंदरासी का है। उक्त गांव निवासी शशि द्वारा अन्य लोगों के साथ जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर भ्रष्ट प्रधान व सचिव पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। शिकायत के अनुसार गांव के प्रधान राम निवास व सेक्रेटरी बजरंगी प्रसाद ने बिना मरम्मत कराए कई हैंडपंप रिबोर दिखाकर लाखों की रकम डकार ली है। इस सम्बंध में जिला पंचायत राज अधिकारी नीतेश भोंडले ने बताया कि वित्तीय अनियमितता का यह मामला संज्ञान में आया है। शपथ पत्र में जो भी बिंदु उठाए गए हैं। जिलास्तरीय कमेटी गठित कर उनकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी बाराबंकी