सूखी पड़ी नहरों के चलते किसानों को धान की रोपाई के लिए पम्पिगं सेट का लेना पड़ रहा सहारा
निष्पक्ष जन अवलोकन । प्रभात कुमार शुक्ला।
नवाबगंज बहराइच। क्षेत्र में अधिकतर खेतों में धान की रोपाई नहीं हुई है। बारिश का पानी खेत में सूख जाने से किसान नहरों में पानी की आस, लगाए हुए हैं लेकिन सरयू नहर खंड तीन की नहरों व रजबहों में समय पर पानी न आने से रोपाई का समय निकलता जा रहा है। मुख्य नहर पटना नवाबगंज माइनर में पानी नहीं आया है। जिसकी वजह से रजबहे भी सूखे पड़े हैं।ढोड़े गांव, दशरथ पुरवा, हरिहरपुर, नंदा गांव, उमरिया, रामनगर, सेमरा, महादेवा,आदि नहरों व रजबहे की हर साल सिल्ट सफाई तो होती है, लेकिन पानी टेल तक नहीं पहुंचता है। लतीफ अहमद, सलीम,इमरान, राजिंदर,आदि किसानों ने बताया कि नहर में बारिश के मौसम में भी पानी न आने से रोपाई का कार्य प्रभावित हो रहा है । इस संबंध में अधिषाशी अभियंता हर्ष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या की वजह से पंप के मोटर नहीं चल रहे हैं यही कारण है कि नहरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।