सिरौलीगौसपुर विकास खंण्ड की शहरी,व बरदरी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया

सिरौलीगौसपुर विकास खंण्ड की शहरी,व बरदरी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत। सिरौलीगौसपुर। शासन द्वारा गांव की समस्या गांव में समाधान को लेकर ब्लाक की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को चौपालों के आयोजन के क्रम में ग्राम पंचायत शहरी मे ग्राम प्रधान मालती देवी की अध्यक्षता एंव ग्राम सचिव कुलदीप श्रीवास्तव के संयोजन में चौपाल हुई।जिसमे पवन कुमार नामक ग्रामीण ने पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत सहायक नहीं उपस्थित रहती हैं शिकायत की जिस पर ग्राम सचिव ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि वह सुबह 9 बजे से 2 बजे तक पंचायत भवन में रहतीं हैं उसके बाद आवासों की जी ओ टैक आदि कार्य सम्पादित करती हैं। चौपाल में उपस्थित एक ग्रामीण ने हैंण्ड पम्पो से पीला पानी आने की शिकायत पर ए डी ओ आई एस बी वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि शीघ्र ही जल जीवन मिशन की टीम पानी की जांच करेगी।इसी क्रम में ग्राम बरदरी में ग्राम प्रधान शिवा मिश्रा की अध्यक्षता एंव राजेश कुमार रावत के संयोजन में हुई चौपाल में आयी शिकायतों को सुना गया एंव निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।इस मौके पर अनिल वर्मा उमाकांत रामसुधार श्रीपाल सुरेन्द्र कुमार मनीष रामचंदर राजेश वर्मा आदि मौजूद रहे।