विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा किया गया त्रिशूल दीक्षा,पथ संचालन कार्यक्रम
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा। जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज शास्त्री चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा सर्वप्रथम त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम किया गया जिसमें जिले भर से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे कालीबाड़ी मंदिर के महंत सुबोधानंद जी महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित किया । त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम के बाद सभी सदस्यों ने संगठन की "गणवेश" में कतारबद्ध तरीके से GIC मैदान से पथ संचलन शुरू हुआ और शहर के पुराना बस स्टैंड साबितगंज चौराहे से तहसील चौराहे होते हुए बलदेव चौराहा,नगर पालिका चौराहे से नौरंगाबाद होते हुए शास्त्री चौराहे से जीआईसी मैदान में समापन हुआ ।
वहीं मुख्य अतिथि के तौर पधारे स्वामी सुबोधानंद जी महाराज ने युवाओं में हिंदुत्व को लेकर जो जिज्ञासा बड़ी है उस पर खुशी जाहिर की और सभी हिंदुओं को एक रहने की बात कही क्योंकि अगर बंटेंगे तो संभावित है कि फायदा उठाया जाएगा इसलिए सभी लोग एक रहें ।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत सह मंत्री अभिनव दीक्षित,अवधेश भदौरिया, जिलाध्यक्ष इटावा अमित दीक्षित, जिलामंत्री भानु प्रताप सिंह, जिला सह संयोजक बजरंग दल अभिनय चौधरी , कार्यक्रम अध्यक्ष समीर दोहरे, क्षेत्र संयोजिका दुर्गावाहिनी कल्पना व तमाम हिन्दू संगठन के लोग मौजूद रहे।