विद्युत पोल व लाइन बिछाये जाने की मांग को लेकर शांतिनगर के लोगों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)। शहर के मुहल्ला शांतिनगर उरई के बार्ड नम्बर-7 के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विद्युत की समस्या को लेकर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ज्ञापन भेंट कर समस्या को हल करने की मांग उठाई। शहर के मुहल्ला शांतिनगर निवासी ओमप्रकाश वर्मा, विनीता यादव, मुन्नी, ममता रानी, शीला प्रजापति, चंद्रशेखर गुप्ता, अमरसिंह वर्मा, मनीष कुमार, प्रवीन, पप्पू अहिरवार आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि विद्युत कनेक्शन होते हुए विद्युत पोल व विद्युत लाइन ईशवर दास के मकान से देवेन्द्र वर्मा के मकान तक सभी लोगों के विद्युत कनेक्शन है जहां पर स्थानीय लोग एक-दूसरे के मकान से विद्युत ब्यवस्था कर रखी है। मुहल्ला शांतिनगर के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को ज्ञापन भेंट करते हुए विद्युत पोल तथा बिजली लाइन डलवाये जाने की मांग उठाई है साथ ही उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार सम्बंधित अधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिये जा चुके है मगर आज तक समस्या का हल नहीं हो सका है।