फतेहपुर के एक अड़ियल मिजाज व्यापारी राजन जैन के बने अवैध जीने को उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा के आदेश पर जेसीबी से ध्वस्त कराया गया

फतेहपुर के एक अड़ियल मिजाज व्यापारी राजन जैन के बने अवैध जीने को उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा के आदेश पर जेसीबी से ध्वस्त कराया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे उपजिलाधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस बल के साथ कई दिनों से कस्बे मे अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। कस्बे के कई व्यापारियो ने अतिक्रमण को हटाया भी वही कई व्यापारी अपनी जिद पर अड़े भी रहे उन पर जुर्माना भी लगाया गया। जिसकी कार्यवाही पूर्व मे और आज देखने को भी मिली जब कि बीती रात को व्यापार मंडल के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा व्यापारी को अवैध बना जीना हटाने व अवैध अतिक्रमण ना करने के लिए अपील भी किया गया था। आदर्श नगर पंचायत क़ी तरफ से पूर्व मे अवैध जीना हटाने को नोटिस भी राजन जैन को दी गई थी। लेकिन अड़ियल मिजाज व्यापारी राजन जैन ने हाल ही मे बनी अपनी राडीमेड की दुकान का बना अवैध छज्जा के आगे बना जीना नहीं हटवाया जिससे कस्बे मे चर्चा का विषय बना रहा। आज सोमवार कोछज्जे के आगे फुटपाथ पर बने अवैध जीने को उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा के आदेश पर आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से तुड़वाया गया। वही अड़ियल व्यापारी राजन जैन पर जुर्माना भी लगाया गया। नगर के 6 व्यापारियों पर कुल 4500 का चालान किया गया। उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा के साथ कस्बा इंचार्ज हरीश चंद पुलिस बल ले साथ-साथ आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के कर्मचारी भी रहे मौजूद।