पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में थाना बहिलपुरवा में थाना दिवस का आयोजन किया गया साथ ही थाना बहिलपुरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा आशुतोष तिवारी की उपस्थिति में थाना बहिलपुरवा में थाना दिवस के अवसर पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व विभाग को संयुक्त रुप से मौके पर जाकर शासन द्वारा निर्धारित समय के अन्दर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना बहिलपुरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई व थाना कार्यालय में रजिस्टरों के उचित रख-रखाव, बंदीगृह,सीसीटीएनएस कार्यालय,प्रभारी निरीक्षक कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क एवं मेस थाना परिसर का निरीक्षण किया गया।