न्यायालय के सभागार कक्ष संविधान दिवस के अवसर पर षिविर का आयोजन।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मंगलवार को सर्वप्रथम जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा मां सरस्वती का माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवल किया गया। इस अवसर पर आलोक कुमार पाराषर, जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर, नन्दप्रताप ओझा, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, ललितपुर, राजेष दुबे, जिला शासकीय अधिवक्ता, नेमीचन्द्र वक्तागण द्वारा 26 नवम्बर, 1949 का दिन भारतीय इतिहास में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया था। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, और इसे हम अपने देश के राजनीतिक और सामाजिक ढांचे का आधार मानते हैं। यह न केवल हमारे अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण करता है, बल्कि यह सुनिश्चित करता है कि हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय प्राप्त हो। संविधान दिवस पर अन्य वक्ताओं द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया। अन्त में संविधान दिवस की प्रस्तावना की शपथ भी ली गयी। उक्त अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त गुलाब सिंह, अपर जिला जज (प्रथम),यादवेन्द्र सिंह, अपर जिला जज (एस सी,एस,टी,एक्ट), ललितपुर, नवनीत कुमार भारती, अपर जिला जज (पॉक्सो), ललितपुर, श्रीमती रचना, अपर जिला जज (एफ,टी,सी, ललितपुर, रविषंकर गुप्ता, सिविल जज (सी,डि,एफ,टी,सी, ललितपुर, जिला बार की ओर से बृजेन्द्र सिंह यादव, अध्यक्ष सहित अन्य अधिवक्तागण एवं न्यायालय परिवार के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। यषवन्त कुमार सरोज, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर द्वारा षिविर का संचालन किया गया एवं सभी उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण जनों का आभार प्रकट किया गया।