नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम समय से नहीं खुलता एक दूसरे पर आरोप-दिन चर्या बनी

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम समय से नहीं खुलता एक दूसरे पर आरोप-दिन चर्या बनी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम एक दूसरे की शिकायत का अखाडा बनता जा रहा है। डाक्टर विवेक जानते थे ए एन एम जिला अस्पताल में एस बी ए ट्रेनिंग कर रही है आखिर अस्पताल की चाभी ए एन एम के आवास से मंगवा कर डाक्टर विवेक ने ओ पी डी की ऐसा पहले नहीं किया।जब शोषल मीडिया पर बी डी ओ वायरल हुआ वैसे ही चाभी मंगवाकर ओ पी डी की गयी। मामला तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम का है जंहा पर तैनात डाक्टर विवेक कुमार ने ए एन एम ख़ुशबू वर्मा पर आरोप लगाया है कि अस्पताल की चाभी नहीं दी है। डाक्टर विवेक कुमार जानते हैं कि ए एन एम ख़ुशबू वर्मा 8 नवम्बर से 28नवम्बर तक जिला अस्पताल में एस बी ए की ट्रेनिंग कर रहीं हैं।रात में डिलेवरी केश या अन्य मरीज आते हैं तो वह अस्पताल खोलकर दवा दे देती है। सोमवार को वह जिला अस्पताल ट्रेनिंग पर गयी हुई थी। अस्पताल की चाभी उनके आवास पर थी 10,30 बजे डाक्टर विवेक कुमार अस्पताल पंहुचे उन्हें ए एन एम के घर से अस्पताल की चाभी मंगा कर ओ पी डी चालू करना चाहिए था। जिन्होंने ऐसा नहीं किया कुछ देर बाद अस्पताल की चाभी ख़ुशबू वर्मा के आवास से मंगवा कर ओ पी डी में मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी। ट्रेनिंग से अस्पताल स्थित घर पर पंहुची खुशबू वर्मा ने बताया है कि मैं बाराबंकी जिला अस्पताल से 4बजे कोटवाधाम अस्पताल पहुंची हूं डाक्टर ने हमेशा की भांति हमारे घर से चाभी मंगवाकर ओ पी डी में मरीज देख कर वापस गये हैं वह अस्पताल की छवि धूमिल करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मथुरा नगर के अधीक्षक अमित दुबे ने बताया है कि ए एन एम ट्रेनिंग पर चल रही है।चाभी ए एन एम के आवास से मंगवा कर डाक्टर विवेक ने ओ पी डी की है यह स्वास्थ्य महकमे को बदनाम करते रहते हैं। डाक्टर की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गयी है।