नमामि गंगे योजना में जमकर बरती जा रही लापरवाही आखिर कब होगी ग्राम करमंच पुरवा में पानी सप्लाई

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।विकास खंड कदौरा क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाली ग्राम पंचायत करमंचपुरवा में नमामि गंगे योजना सफेद हाथी साबित होती नजर आ रही है।इस सम्बंध में ग्राम प्रधान मलखानसिंह यादव का कहना है कि वर्ष 2022 में आम जनता घर-घर पानी उपलब्ध करवाये जाने के उदेश्य से लाखों रुपये की लागत से पेयजल टंकी का निर्माण करवाया गया था। जिसका लाभ आज तक ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।उन्होंन बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत गांव के लोगों ने लगभग 150 नल के कनेक्शन भी करवा डाले है यह सब नल शोपीस नजर आ रहे है कारण यह है कि टंकी से पानी की सप्लाई तक नहीं की जा रही है।उन्होंन बताया टंकी लागत 80 लाख के लगभग बताई जा रही है।इसके बाद भी काम कुछ नहीं हुआ केवल तीन इंची व दो ढाई इंची पाइप बिछाई गयी है जो जगह--जगह फट चुकी है जिनका पानी सड़कों पर जमा होकर सीसी सड़कों नाले में तब्दील कर रहा है सड़कों में पानी भरा होने की बजह से गांव के लोगों का निकलना दूभर होता जा रहा है।उन्होंन बताया कि विभाग द्वारा रेटोरेशन भी पूरा नहीं कराया है।ग्राम प्रधान मलखानसिंह ने बताया कि शुरुआत में 10-15 पानी आया जो कुछ ही घरों तक पहुंच पाया अब तो वह भी आना बंद हो गया है।उन्होंन पानी की टंकी को दुरुस्त कर पेयजल सप्लाई शुरू करवाये जाने की मांग प्रशासन से की है।