थाना परिसर मड़ावरा में एसडीएम की अध्यक्षता में लगा समाधान दिवस

थाना परिसर मड़ावरा में एसडीएम की अध्यक्षता में लगा समाधान दिवस

निष्पक्ष जन अवलोकन। तहसील संवाददाता। करन सिंह पटेल। ललितपुर। जनपद के थाना मड़ावरा में जहां एसडीएम मड़ावरा की उपस्थिति में थाना मड़ावरा परिसर में लगा समाधान दिवस बता दें कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिय दूसरे और चौथे शनिवार को लोगों की समस्याओं को सुना जाता है और उन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराने की कोशिश की जाती है। इस समाधान दिवस में एसडीएम महोदया और थाना प्रभारी ने लोगों की फरियादों को सुना और जल्द से जल्द निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। समाधान दिवस में जमीनी विवाद के मामले ज्यादातर देखने को मिले जिसमे एस डी एम ने कुछ प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही मुआयना कराया गया।इस अवसर पर एसडीम के साथ साथ थाना अध्यक्ष मड़ावरा उपनिरीक्षक मड़ावरा, राजस्व विभाग की टीम, ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए फरियादी एवं अन्य ग्रामीण लोगो के अलावा मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे।