जन-चौपाल लगाकर पंचायत के सभी सम्मानित व्यक्तियों बच्चों को मिशन शक्ति फेज पांच अभियान के दृष्टिगत संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों,वर्तमान समय में बढ रहे साइबर अपराधों के सम्बन्ध में विशेष जानकारी देकर साइबर अपराध से बचाव हेतु किया जागरूक

जन-चौपाल लगाकर पंचायत के सभी सम्मानित व्यक्तियों बच्चों को मिशन शक्ति फेज पांच अभियान के दृष्टिगत  संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों,वर्तमान समय में बढ रहे साइबर अपराधों के सम्बन्ध में विशेष जानकारी देकर साइबर अपराध से बचाव हेतु किया  जागरूक

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा थाना जाखलौन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैलवारा में जनचौपाल लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। एसपी द्वारा मिशन शक्ति फेज पांच अभियान के दृष्टिगत शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वानिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला ई-हाट योजना के बारे में जानकारी दी। विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी०एम० हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे जागरूक किया गया। शासन और पुलिस विभाग द्वारा शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस 03.10.2024 से मिशन शक्ति के तहत पंचम चरण का अभियान 90 दिवस तक चलाया जा रहा है, जिसमें निम्न 09 प्रकार के अभियान शामिल हैं- जिसमें 1.ऑपरेशन गरुण” 2. “ऑपरेशन शील्ड” 3.“ऑपरेशन डेस्ट्राय” 4.“ऑपरेशन बचपन” 5.“ऑपरेशन खोज” 6. “ऑपरेशन मजनू” 7. “ऑपरेशन नशा मुक्ती” 8. “ऑपरेशन रक्षा” 9. “ऑपरेशन ईगल” शामिल हैं, के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से बताया गया। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया । आप अपनी समस्या 112 पर बता सकते हैं। साइबर अपराधों के अन्तर्गत फ्राड काल, फाइनेन्शियल फ्राड, साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। शिक्षा के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक किया गया तथा अपने बच्चो को उच्च शिक्षा पढाने हेतु प्रेरित किया गया। दुर्घटनाग्रस्त पीडित व्यक्ति की मदद करने करने में उपचार/पुलिस को सूचना देने हेतु जागरूक किया गया। पुलिस व जनता के बीच दूरियों के कम करने के उद्देश्य से जागरूकता के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों व थाना क्षेत्र के सीयूजी नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया । पुलिस द्वारा की जाने वाली जनसुनवाई के समय व थाना दिवस/तहसील दिवस के सम्बन्ध में भी बताया गया। बच्चो को बैड टच व गुड टच के बारे में जानकारी दी गयी तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट न डालें तथा शेयर न करें और न ही उस पर कोई कॉमेंट करें। तत्पश्चात एसपी द्वारा ग्राम भैलवारा में पैदल गश्त कर आमजन को कराया सुरक्षा प्रति आश्वस्त कराया गया