जन अधिकार पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा बैठक सम्पन्न

जन अधिकार पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा बैठक सम्पन्न

निष्पक्ष जन‌‌‌ अवलोकन/अमर नाथ शर्मा/ सोनभद्र/ जन अधिकार पार्टी जनपद सोनभद्र की संगठनात्मक समीक्षा बैठक सिचाई डाक बंगला रावर्ट्सगंज से सम्पन्न हुई । समीक्षक के रूप में आये मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव एवं मण्डल प्रभारी मीरजापुर कन्हैया सिंह कुशवाहा ने जिला कमेटी सोनभद्र एवं विधान सभा इकाई घोरावल, रावर्ट्सगंज, ओबरा एवं दुद्धी के संगठन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए पंचायत चुनाव की तैयारी में मजबूती से लग जाने को कहा । विशिष्ठ अतिथि मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र त्यागी ने कहा कि जिस संबिधान की बदौलत बहुजन समाज सुरक्षित है एवं अपने हक अधिकारों को प्राप्त करता है उस सम्बिधान को आजकी सरकार समाप्त कर ऊच नीच विचार धारा वाला संविधान लागू कर बहुजन समाज को लाचार गुलाम बनाना चाहती जिसे जन अधिकार पार्टी किसी भी दशा में बरदास्त नही करेगी । जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी आंदोलन का नाम है जो सत्ता के साथ ब्यवस्था परिवर्तन करना चाहती है जिससे बहुजनो के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार बंद हो सके और यह तभी सम्भव है देश मे संविधान का राज अस्थापित होगा। मण्डल सचिव श्रीपति विश्वकर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ की मण्डल प्रभारी किरण सिंह कुशवाहा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी चाहती है कि देश मे जाती जनगणना कराकर जीवन के प्रत्येक क्षेत्रो में संख्या के अनुपात में लोगो की हिस्सेदारी सुनिश्चित किया जाए जिससे हर जाति समाज के लोगो को उनका हिस्सा प्राप्त हो सके । बैठक को प्रमुख प्रदेश महासचिव डा0 भागीरथी सिंह मौर्य, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रानी सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष विजयमल मौर्य, घोरावल विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य, रावर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुमार, लक्ष्मण सिंह, कुसुम मौर्य, डा0 रामराज विन्द, तेजबली चन्द्रवँशी, प्रशांत भारती, इन्दल भारती, उमाशंकर, जय प्रकाश मौर्य , चन्द्रशेखर आजाद, राकेश कुमार मौर्य, शिवनारायण मौर्य, कैलाश यादव, रोहित यादव, सुभाष मौर्य, अनुरुद्ध सिंह, गुलाब मौर्य, बलवंत सिंह, सहित अनेको पदाधिकारी/ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।