गुलाबी गैंग द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाकर 10 हज़ार से ज्यादा पौधे लगाने का लिया संकल्प

गुलाबी गैंग द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाकर 10 हज़ार से ज्यादा पौधे लगाने का लिया संकल्प

निष्पक्ष जन अवलोकन। 


फैसल सिद्दीकी।

बाराबंकी। संगम गुलाबी गैंग द्वारा एक पेड़ माँ के नाम के तहत मुहीम चलाकर जिलाध्यक्ष श्रीमती रामा देवी रावत की अध्यक्षता में लगभग 100 से ज्यादा न्याय पंचायतो में पौधा रोपड़ किया गया साथ में संगम गुलाबी गैंग की समाज सेविकाओ ने इस सीजन में 10 हज़ार से ज्यादा पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा करने का संकल्प भी लिया। वहीँ जिलाध्यक्ष श्रीमती रामा देवी रावत ने अपने सम्बोधन में कहा जिले के सभी न्याय पंचायतो में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की सुरक्षा केे लिए वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। इस अभियान में जिले वासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वृक्षारोपण अभियान के तहत 10 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जायेगा साथ ही पौधों को छोटे बच्चे की तरह देखभाल कर उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया। यह पौधे बड़े होकर कुपोषण से लडऩे में सहायक फलों का उत्पादन करेंगे। जिससे बच्चे और महिलाओं के साथ पूरा परिवार लाभान्वित होगा। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष शिल्पी रावत,जिला सचिव सीमा रावत, तहसील अध्यक्ष अनीता गौतम, ब्लाक अध्यक्ष मीना रावत, लखनऊ जिले की जिलाध्यक्ष निर्मला रावत,मण्डल अध्यक्ष गीता रावत,सचिव ममता रावत, सीतापुर जिले की जिलाध्यक्ष सुमन रावत सचिव सीमा रावत व अन्य सभी सदस्य लोग मौजूद रहे।