एक पेंड मां के नाम महत्वाकांक्षी योजना के तहत तहसील सिरौलीगौसपुर परिसर में वृक्षारोपण किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत। सिरौलीगौसपुर।एक पेंड मां के नाम कार्यक्रम के तहत तहसील सिरौलीगौसपुर परिसर में पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह,पूर्व विधान परिषद सदस्य हरगोविंद सिंह ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा एस डी एम आनन्द तिवारी तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय वन रेंजर रामनगर के संयोजन में वृक्ष रोपित किया। इस मौके पर पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह ने कहा कि हमको आक्सीजन प्राप्त करने के लिए वृक्षा रोपण करना आवाश्यक है। स्वस्थ्य रहने के लिए आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में तभी संम्भव है जब हम सभी लोग वृक्ष रोपित करेंगे। पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए बडे पैमाने पर वृक्षारोपण करें। विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने मां के नाम एक वृक्ष की महत्वाकांक्षी योजना को हम सभी मिलकर सफल बनावें।ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने वृक्षारोपण के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि हम शादी, जन्म दिन आदि मौकों पर भी वृक्ष रोपित कर उसकी रखवाली करें। इस बार की प्रचन्ड गर्मी से बचाव के लिए वृक्षा रोपण आवाश्यक है क्योंकि हमारा पर्यावरण डिस्टर्ब था।इस मौके पर नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा ,मंत्री दीपक कुमार सिंह, सत्यनाम वर्मा अमरेन्द्र सिंह बब्लू,नैमिष प्रताप सिंह, विनोद कुमार सिंह अवनीश द्विवेदी उपक्षेत्राधिकारी ,वन दरोगा तुषार कुमार,श्यामू रावत अनिल पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।