एंकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कैश एजेंट द्वारा 16 लाख के लूट का परदा फास
मिर्ज़ापुर
माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कैश कलेक्शन एजेंट से 16 लाख रुपए लूट के मामले में, कलेक्शन एजेंट ही निकला आरोपी थाना जमालपुर के ग्राम औडी के पास की घटना , पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया मामले का खुलासा।
एक रिर्पोट... जमालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर मिल्की निवासी प्रवीण कुमार पटेल ने शनिवार को रात्रि डेढ़ बजे 112 पर सूचना दिया कि वह और उसका साथी दीपू खरवार कलेक्शन करके घर जा रहा थे जमालपुर के ऑडी तियारा मोड़ के पास 03 मोटरसाइकिल पर 7 व्यक्तियों द्वारा रोक कर पैसों से भरा बैग छीन कर भाग गए। सूचना पर पुलिस हरकत में आई और तत्काल टीमों का गठन किया गया टीमों द्वारा तत्परता से पूछताछ करते हुए जहां कहां से शिकायत करता द्वारा कैश का कलेक्शन किया गया था से जुड़े सभी से पूछताछ की गई साथ ही जो रूट से शिकायतकर्ता घटनास्थल तक पहुंचा था उसे रूट के सभी सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया जिससे स्पष्ट हुआ कि जिस स्थान पर शिकायतकर्ता द्वारा घटना कारित होना बताया जा रहा है उस रूट पर शिकायतकर्ता के आगे पीछे 1 घंटे के अंदर कोई मोटरसाइकिल नहीं है वह सुनसान रोड है जहां बहुत कम आवागमन होता है। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर जब सूचना कर्ता से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई उगल दी।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सुचना कर्ता स्वयं कर्ज में डूबा हुआ था और लोगों के तगादे से वह परेशान था इसलिए उसने इस तरह की घटना को रचने का प्रयास किया जिससे उसके ऊपर जो कर्ज था उसके बारे में कोई उससे बात ना करें। उसके बाद हम लोगों ने उसे पूरी घटना की जानकारी ली और उसने जहां पैसे छुपाए थे वहा जा कर जितने उसने पैसे बताएं थे 16 लाख छीने गए थे, पूरे पैसे वादी के पास से बरामद किए गए। जो वादी हैं जिसने इस झूठी घटाना को प्रचलित किया इसके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही करेंगे।
Bite अभिनंदन सिंह पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर