उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट(उपज) द्वारा आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

निष्पक्ष जन अवलोकन।
योगेश जायसवाल।
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट(उपज) द्वारा जिला पंचायत सभागार में होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। समारोह में जिले के अधिकांश पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि श्री बैजनाथ रावत ने दीप प्रज्वलित करके किया तो वहीं मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे प्रदेश के राज्यमंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार राजनैतिक व्यक्तियों की राजनीति का सही दिशा निर्देशन करता है,वह लोकतंत्र का रक्षक सेनानी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करता है। होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उन्होंने कहा कि मीडिया बन्धुओं को बधाई दी। बैजनाथ रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में पत्रकार भाइयों का महत्वपूर्ण योगदान है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत ने सभी को होली की बधाई दी। अतिथियों का स्वागत उपज के जिलाध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव, व जिला संयोजक दिलीप श्रीवास्तव महामंत्री रत्नेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख सुरेंद्र वर्मा, आरएसएस के जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी, भाजपा महामंत्री संदीप गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य जवाहरलाल वर्मा, समाजसेवी देव कुमार गुप्ता, सपा नेता वीरेंद्र प्रधान, व्यवसाई राजेश अरोरा बब्बू, सहित पत्रकार केशव गौतम, शशांक राठौर, सुनील सोनी, योगेश जायसवाल, सचिन कुमार आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।