अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। विकास पथ सेवा संस्थान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित चित्रकूट। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा कल्याण भारती इंटर कॉलेज में एक भव्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनके अधिकारो एवं उपलब्धियां को सम्मानित करना था। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त करते हुए संस्थान अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह ने विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहे महिला शक्ति करण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान 250 से अधिक महिलाओं को सिलाई एवं 90 महिलाओं को सोलर सखी की ट्रेनिंग देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा की शिक्षा उनके अधिकारों और समाज में उनकी भागीदारी पर गहन विचार करने की जरूरत के साथ-साथ महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा सबसे प्रभावी माध्यम है और समाज को उनके योगदान को पहचानना एवं सम्मान देना चाहिए। कार्यक्रम में समाजसेवी सभासद शंकर प्रसाद यादव जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल एक सामाजिक विषय नहीं बल्कि एक समृद्ध एवं विकसित समाज की नींव है उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य कल्पना राजपूत को उनके उत्कृष्ट कार्य शैक्षिक नेतृत्व के लिए संस्थान द्वारा अंग वस्त्र,प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी महिला शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया ताकि वह भविष्य में शिक्षा के माध्यम से समाज को जागरूक और समर्थ बनाने में अपनी भूमिका निभाते रहे। इस आयोजन में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं व शिक्षिकाएं एवं संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकार शिक्षा आत्मनिर्भर और नेतृत्व पर चर्चा की गई विभिन्न वक्ताओं ने महिला शिक्षा की महत्व और उनके आत्मनिर्भर बनने के तरीकों पर विचार साझा किया विकास पथ सेवा संस्थान के पदाधिकारी ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया जिससे महिलाओं को जागरूक किया जा सके और उन्हें समाज में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा सके। डाबर डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को फ्रूट जूस बांटा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जागेश्वर प्रसाद राजपूत, सुहानी पांडे अंकिता देवी, रोशनी, कीर्ति सिंह, कल्पना मिश्रा, धीरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार ,अश्विनी सिंह, श्वेता सहित संस्थान के कार्यकर्ता लवलेश सिंह, प्रवीण सिंह यादव, डॉ विकास सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।