सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सीडीओ ने फरियाद सुनकर एसडीओ को लगाई कड़ी फटकार

सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सीडीओ ने फरियादी की फरियाद सुनकर फतेहपुर विद्युत विभाग के एसडीओ शंभू नाथ को लगाई कड़ी फटकार दी चेतावनी कार्यशैली मे सुधार नहीं आया तो होगा एसडीओ पर मुकदमा दर्ज

सम्पूर्ण समाधान दिवस मे सीडीओ ने फरियाद सुनकर एसडीओ को लगाई कड़ी फटकार

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी। फतेहपुर/बाराबंकी। तहसील सभागार में चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ के कार्य व्यवहार की शिकायत की गई। जिसपर सीडीओ अन्ना सूदन ने एस डी ओ को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी की यदि कार्यशैली में सुधार नहीं किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। कस्बे के मोहल्ला देवकालिया निवासी मनोज कुमार की राजा बाजार में दुकान है। उसने दुकान पर दो किलो वाट का कमर्शियल कनेक्शन करा रखा है। समाधान दिवस में मनोज जब सीडीओ के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। उसने कहा कि मीटर खराब होने की सूचना कई बार विभाग को मेरे द्वारा बताया जा चुका है। आरोप है कि जब वह एसडीओ शंभूनाथ के पास पहुंचा तो उसको कार्यालय से भगा दिया गया। यह सुनकर सीडीओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने एसडीओ से कहा की कार्यालय पर आने वाले फरियादियों से सही से पेश आए और अपनी कार्यशैली को दुरुस्त करे अन्यथा कार्यवाही के साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान अधिकारियों के समक्ष 121 शिकायते आई जिसमे मात्र चार मामलो का मौके पर निस्तारण किया जा सका। इस मौके पर सीडीओ अन्ना सूदन,एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा,तहसीलदार वैशाली अहलावत, सीओ बीनू सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।