मिशन रोजगार सरकार की प्राथमिकता, इसके क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

मिशन रोजगार सरकार की प्राथमिकता, इसके क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं  : डीएम

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल।

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद में मिशन रोजगार के क्रियान्वयन एवं विभागवार नियोजित सृजित रोजगार की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि मिशन रोजगार सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसके क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी विभाग रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर अपने विभाग में नियोजित कर्मचारियों व सृजित रोजगार जैसे मनरेगा श्रमिक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, आंगनवाड़ी, एएनएम आदि की सूचना प्रतिमाह पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक में रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि मिशन रोजगार शासन का महत्वाकांक्षी मिशन है, जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत सभी विभागों को रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाना है, रजिस्ट्रेशन के उपरांत सभी विभाग अपने कर्मचारियों व विभाग द्वारा सृजित रोजगार का विवरण प्रतिमाह अपलोड करना है। इसके उपरांत प्रोजेक्टर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन व डाटा अपलोड करने संबंधी पीपीटी दिखाई गई।   बैठक में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय,पी,डी डीआरडीए दीपक यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, ई ओ नपा दिनेश कुमार विश्वकर्मा, डीडी एजी वीके दुबे, रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा यादव अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।