भारतीय मजदूर संघ बाराबंकी ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया 70 वां स्थापना दिवस

भारतीय मजदूर संघ बाराबंकी ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया 70 वां स्थापना दिवस

निष्पक्ष जनअवलोकन 

    बाराबंकी।भारतीय मजदूर संघ बाराबंकी ने राष्ट्रश्रषि श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया 70 वां स्थापना दिवस संघ के जिला उपाध्यक्ष ए के शुक्ला ने श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए जिला मंत्री कमल किशोर मिश्र ने बताया कि 23 जूलाई 1955 को देश और श्रमिकों के हित में श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना किया। और नारा दिया कि देश के हित में करेंगे काम ,काम का लेंगे पूरा दाम।स्थापना के 70 बर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 23 जूलाई 2024 से 23 जूलाई 2025 तक एक वर्ष तक कार्यक्रम चलाया जायेगा ।

सभा में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।

बैठक में कोषाध्यक्ष- लवप्रसाद, संगठन मंत्री- आर पी सिंह, प्रचार मंत्री -कुलदीप प्रताप ,महेंद्र कुमार,विनय यादव, यशपाल सिंह, बेचनलाल वर्मा, दिनेश कुमार, जयशंकर दुबे, मात्र शक्ति एवं बहनों ने शशि गौतम, नीतू रावत, पूजा चौहान, कुसुम देवी,बिन्दु,शैलमतीकुसुम,बिन्दु एवं सरोज कुमार एम एल यादव ,सुरेश द्विवेदी , नीरज वर्मा उमेश कुमार आदि ने भाग लिया।जिला मंत्रीभारतीय मजदूर संघ बाराबंकी।