प्रतियोगिता से छात्रों में आत्मविश्वास और कलात्मकता का विकास होता है- बेबी यादव

प्रतियोगिता से छात्रों में आत्मविश्वास और कलात्मकता का विकास होता है- बेबी यादव

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। निष्पक्ष जनवलोकन। रूद्रपुर, देवरिया । तहसील क्षेत्र के ग्राम कोईलगढ़हा में स्थित बुद्धा सेंट्रल एकेडमी में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । तथा कक्षा 7 से लेकर कक्षा 12 तक की छात्राओं ने मंगलवार को दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता में सुंदर व आकर्षक रंगोली सजाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । इस प्रतियोगिता में 11, व 12 की छात्राओं ने प्रथम, 9 एवं 10 की छात्राओं ने द्वितीय तथा 7 व 8 की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । निर्णायक की भूमिका संचालन प्रभारी बेबी यादव तथा मैनेजर संजय कुमार यादव ने निभाई । इस दौरान बेबी यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास और कलात्मकता का विकास करती हैं। प्रधानाचार्य रामाकांत प्रसाद ने सभी के प्रति आभार जताया । इस अवसर पर अनूप यादव, आकाश कुमार, विष्णु शर्मा, अखिलेश यादव, मनीषा, अर्चना, नंदनी, वंदना, नेहा, उजाला सहित विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद थे ।