जेबीएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

जेबीएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। बाराबंकी ।जेबीएस इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी मालिनपुर रामसनेहीघाट में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, क्विज कंपटीशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, बालीबाल प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्राध्यापक मंजीत कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्रबंधक श्रीमती पूनम सिंह मुख्य रूप से उपस्थिति रही! कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फार्मेसी एवं नर्सिंग विभाग की छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फार्मासिस्ट दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। इस अवसर पर संस्थान की प्रबंधक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उन्होंने बताया कि फार्मेसी की चिकित्सा जगत में फार्मासिस्ट अपनी बहुत ही अहम भूमिका निभा रहे हैं तथा आने वाला समय फार्मेसी में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतर साबित होगा। इस अवसर पर संस्थान में प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर वर्मा प्राचार्या नीरजा सिंह कल्यान यादव मो. अतीक लवकुश विश्वकर्मा अस्मिता यादव बबली सिंह अंशिका सिंह अरविंद कुमार विमल कुमार अभिषेक दुबे रणविजय वर्मा बाल गोविंद वर्मा सुधीर मधुमिता पूर्णिमा त्रिवेदी तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।