कोटवाधाम में ग्रामीणों ने बैठक कर सरकार से की मांग

कोटवाधाम में ग्रामीणों ने बैठक कर सरकार से की मांग

निष्पक्ष जनअवलोकन 

सिरौलीगौसपुर (संवाददाता) कोटवाधाम चौराहे पर श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के वंशज साहेब विशाल दास की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक करके प्रदेश सरकार के मुखिया महन्त योगी आदित्यनाथ से मांग की गयी है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 100 बेड़ों के अस्पतालों को अत्याधिक क्रिया शील बनाते हुए छोटे मामलों पर जिला अस्पताल रेफर किया जाना बिल्कुल बंद करवा दिया जाना चाहिए। सरयू नदी की तलहटी जंहा पर बड़े पैमाने पर ग्रामीण भुखमरी व बैरोजगारी के शिकार हैं जिसका जीता जागता उदाहरण इस क्षेत्र के अस्पतालों में देखने को मिलता है ।26/27 की इस क्षेत्र के निर्भीक पत्रकार राममनोरथ रावत को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर परिजन उपचार को ले गये अन्ततः वही हुआ क्षेत्र में निडर एवं निर्फीक 67 वर्षीय संवाददाता को हमेशा के लिये खो दिया। पत्रकार जगत की अपूर्णीय क्षति की पूर्ति नहीं हो सकती है। ग्रामीण इलाकों के समाजसेवी एंव पत्रकार समाज का मानना है कि हमारे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 100 वेडों के अस्पतालों पर अधिक से अधिक स्वास्थ्य कर्मी डाक्टर आदि भर्ती से हाइटेक हों और मरीज को विशेष परिस्थितियों में ही जिला अस्पताल रेफर किया जाय। जिला मुख्यालय पर वर्षों से जमा पड़े डाक्टरों को अन्यत्र स्थानांतरित कर अच्छे ईमानदार डाक्टरों की नियूक्ती की जाय ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट आचरण से बचाया जाय।इस मौके पर समाजसेवी अनिल कुमार नीरवंशी दिनेश कुमार पासी, रामू काका, प्रमोद कुमार रावत नन्हा, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट पीमा रावत एडवोकेट आदि मौजूद रहे।बैठक के पश्चात पूर्व सांसद बैजनाथ रावत,पप्पू वर्मा राजेश कुमार शर्मा,सपा विधायक रामनगर के प्रतिनिधि लल्लन प्रसाद वर्मा प्रदेश सचिव सपा, आरिफ खां,एंव सांसद तनुज पुनिया के प्रतिनिधि के रुप में अजय रावत, पिन्टू त्रिवेदी,बदरुद्दीन अजमल खां परवेज अहमद मो0हंजला राकेश कुमार सिंह तथा मखाना देवी लक्ष्मण सिंह राजू टेंण्ट वाले,चन्दूवार्सी एम पी राना सहित सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय राममनोरथ रावत को भाव पूर्ण श्रद्वान्जलि अर्पित किया।