जनपद के किसानों ने सदर विधायक को कहा थैंक यू

अतिवृष्टि प्रभावित राहत राशि के प्रमाण पत्र आकर किसानों का खिला उठ चेहरा

जनपद के किसानों ने सदर विधायक को कहा थैंक यू

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। मंगलबार को सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को तहसील परिसर में राहत राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए रामरतन कुशवाहा ने सरकार के द्वारा आज हम ने लोगो और किसानों के चेहरे खिले देखिए हमारे जनपद में अतिवृष्टि के कारण हमारे किसानों की सारी फसलें नष्ट हो गई खासतौर से हो रहा और हमने मुख्यमंत्री से मिलकर के अपना पत्र देकर के उनसे कहा कि हमारे जिले को आपदा ग्रस्त घोषित करते हुए सभी किसानों को मुआवजा देने का काम किया जाए उस दृष्टि से लगभग चालीस करोड़ रुपए की डिमांड हम लोगों ने सरकार से की है आज हमने चार करोड़ नवासी लाख रुपया किसानों के खातों में भेजने का काम किया है चौरानवे ग्राम के किसान हैं और। मैं में हाल देखकर निश्चित रूप से किसान आज पसंद है कम से कम के सरकार से कुछ मदद तुरंत मिल गई। और ये हमारी सरकार का एक मत है सुनिश्चित मत है कि हम जनता को हम अपने किसानों को किसी तरह परेशान नहीं होने देंगे और दैवी आपदा से जो भी क्षति हुई थी उसकी पूर्ति हम कराएंगे जैसे आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 59 लोगों की मृत्यु हुई है उन सभी के खातों में भी हमने चार चार लाख रुपया। आपने जनपद के जो किसान भाई मेरे है या अन्य भी सभी को राहत राशि दी है डूब कर बच्चे जो मरे थे हमारे बिगाड़ी गांव में उनको भी हमने चार चार लाख रुपये के खातों में भिजवाने का काम कर दिया है। इस तरह से सरकार पूरी तौर पर किसानों के साथ है। और किसानों की। सुविधा के लिए निरंतर के साथ चलने को तैयार है खाद बीज की व्यवस्था हमने तय कर दिए सुनिश्चित कर दें किसान भाई सिस्टम से जाकर अपने खाद बीज को लें और बढ़िया खेती करें और के चेहरों पर भी प्रसन्नता रहे वो भी आर्थिक स्थिति से मजबूत हो जाए ऐसा हमारी सरकार का है और इसके लिए में आज वितरण के लिए में अपनी। इसी दौरान राम रतन कुशवाहा ने कहा सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने हमारे जनपद की सुध ली और इसी तरह जनपद पर उनकी कृपा दृष्टि बनी बनाई। आठ हज़ार पाँच सौ रुपया प्रति हेक्टेयर के हिसाब से हमने तय किया है। जिसकी जितनी जमीन होगी हम उसी हिसाब से उसको पैसा देंगे जमीन कम होगी तो कम पैसा मिला होगा ज्यादा होगी तो ज्यादा मिल रहा होगा और इस तरह से पैसे के संबंध में किसी भी तरह से बंटवारे में भेदभाव नहीं होगा कि नई शक्ल देखकर किसी को पैसा ज्यादा दे दिया है। किसी को कम ऐसा नहीं होगा उसकी खतौनी में जो रखवा दर्ज