प्राकृतिक रंगों से मनायें रंगोत्सव का पर्व डॉ अमरेन्द्र पांडेय

प्राकृतिक रंगों से मनायें रंगोत्सव का पर्व डॉ अमरेन्द्र पांडेय

प्राकृतिक रंगों के साथ मनाए रंगोत्सव का त्योहार - डॉ० अमरेंद्र पांडेय, प्रबंधक होली का पवित्र पर्व भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक - आलोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य निष्पक्ष जन अवलोकन। संत कबीर नगर जनपद के हरिहरपुर नगर पंचायत महुली हरिहरपुर मार्ग पर स्थित के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी के प्रांगण में रंगोत्सव का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। कक्षा प्लेवे से लेकर 11वी तक के बच्चों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा का पुष्पार्चन किया। तदोपरांत सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेते हुए अबीर और गुलाल से रंगोत्सव पर्व की शुरुआत की। विद्यालय के प्रबंध निर्देशक डॉ० अमरेन्द्र पांडेय एवं प्रबंध निर्देशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि यह त्यौहार अपने अंदर की बुराई को खत्म कर सत्य के रास्ते पर चलने का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों को अपने अंदर की द्वेष भावना को खत्म कर आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिए। प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहार खुशियां का प्रतीक हैं और रंगोत्सव का त्योहार अपने अंदर की बुराई का नाश करने की प्रेरणा देता है। विद्यालय परिसर के सभी बच्चों ने सौहार्दपूर्वक होली खेलने और सुरक्षित होली खेलने की प्रतिज्ञा ली। प्रबंधन तंत्र ने मीडिया से वार्तालाप करते हुए बताया कि नगर पंचायत हरिहरपुर में हमारा विद्यालय एक मात्र विद्यालय है जहां एक्स्ट्रा क्लासेज के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। नवीन सत्र की कक्षाएं 01 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएंगी, जिनके लिए एडमिशन/रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ग्रामीणांचल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रबंधन तंत्र ने इस बार पुनः नवीन सत्र में निःशुल्क प्रवेश लेने की बात कही। रंगोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, राम भागवत यादव, रामाज्ञा प्रसाद, अभिनव कुमार, हरिराम शर्मा, उत्कर्ष राय, सूरज, मोहन, अंकिता श्रीवास्तव, अंकिता पांडे, नेहा शर्मा, निक्की गुप्ता, मुस्कान गुप्ता, अनीता यादव, शालू, मुस्कान मद्धेशिया, संजना प्रजापति, दीपक आदि लोग उपस्थित रहें।