26 दिवसीय वृहद पौध रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ,एक पेड़ मां के नाम
निष्पक्ष जनअवलोकन
बाराबंकी।जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा निरंतर चलाए जा रहे जीवन रक्षार्थ एक पौध रोपण अभियान के तहत 26 दिवसीय वृहद पौधरोपण एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड देवा स्थित ग्राम चौधरी पुरवा मजरे टिकरापट्टी से किया गया।संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव व ग्राम प्रधान बीरेंद्र कुमार यादव द्वारा मुनेश्वर प्रसाद गोस्वामी के दरवाजे पर प्रस्तावित शिव मंदिर की भूमि पर बेल का पौधा रोपित कर उसकी विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गई।इसी क्रम में कार्यक्रम आयोजक हिमांशू गोस्वामी,संगठन के जिला प्रभारी संजय यादव,जिला प्रमुख महासचिव पुरुषोत्तम कुमार ,तहसील उपाध्यक्ष नवाबगंज राम मिलन वर्मा,तहसील सलाहकार अमरीश कुमार वर्मा,मातृशक्ति ब्लॉक अध्यक्ष देवा नीलम देवी,युवा ब्लॉक अध्यक्ष देवा कुमार अमन उर्फ देवा यादव,विशाल यादव,आशा बहू माधुरी देवी आदि ने भी विभिन्न प्रजातियों के कई पौधे रोपित किए।तत्पश्चात संगठन टीम द्वारा बिहार नगर मजरे सिपहिया में स्वर्गीय दशरथ पंडित के तेरहवीं संस्कार पर यादगार स्वरूप एक नीम का पौधा रोपित कर स्व पंडित जी को समर्पित किया गया।पौध रोपण के दौरान चेयरमैन श्री यादव ने सभी लोगों से एक पेड़ मां के नाम रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने की अपील की।इस अवसर पर इसरहना प्रधान पति राम नरेश यादव,विश्वनाथ,विनोद कुमार,मनोज कुमार,संतोष कुमार,राम अधार प्रजापति हरेंद्र प्रजापति,विजय प्रजापति सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।चेयरमैन ने यह भी बताया कि हमारे संगठन का एक पेड़ मां के नाम वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आगामी 11अगस्त तक 26 दिन तक निरंतर चलाया जाएगा।