स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा स्वच्छता रील प्रतियोगिता 15 अप्रैल तक

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा स्वच्छता रील प्रतियोगिता 15 अप्रैल तक

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली, / स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश द्वारा एक कदम आपकी रील से थीम पर आधारित स्वच्छता रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रील वीडियो लिंक शेयर करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तक है। रील गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखो, कचरे का दोबारा उपयोग करो तथा खुले में कचरा मत फैलाओ विषय पर बना सकते हैं। इसमें से किसी भी एक विषय पर रोचक रील तैयार करें। अपनी रील को सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स, यूट्यूब, फेसबुक) पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। रील को https://mp.mygov.in/ पर सबमिट करके प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। पांच सबसे अधिक वायरल रील बनाने वाले प्रथम विजेता को 2 लाख रूपये, द्वितीय एक लाख, तृतीय 50 हजार तथा 2 सांत्वना 25-25 हजार रूपये का पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये https://mp.mygov.in/ लिंक पर विजिट कर सकते हैं।