सरदार सेना के अध्यक्ष अंगद पटेल ने सभा में उपस्थित सभी लोगों का किया आभार व्यक्त
निष्पक्ष जन अवलोकन। मड़ावरा तहसील संवाददाता। करन सिंह पटेल। ललितपुर। जिले की मड़ावरा तहसील में अखण्ड भारत के निर्माता लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह बड़ी धूम धाम से मनाई गई शोभा यात्रा अभिलाषा पैट्रोल पम्प गल्ला मंडी से प्रारम्भ होकर ब्लाक मुख्यालय तक पहुंचने में में तीन घण्टे का समय लगा शोभा यात्रा में सैकड़ों लोग पैदल चल रहे थे तो वहीं पर सैकड़ों की संख्या में टू व्हीलर और फोर व्हीलर से यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ब्लाक सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के मंत्री मनोहर लाल जी पंथ एम एल सी प्रतिनिधि अतुल निरंजन जी महिला आयोग की सदस्य श्री मति अर्चना पटेल जी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मड़ावरा ब्लाक के ब्लाक प्रमुख सी चंद्रदीप रावत अपना दल एस के ज़िला अध्यक्ष मनोहर लाल पटेल कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज के ज़िला अध्यक्ष सुजान सिंह पटेल और अखिल भारतीय कुर्मी पटेल क्षत्रीय महा सभा के ज़िला अध्यक्ष रामसेवक निरंजन अयोजन में उपस्थित रहे अयोजन का प्रारम्भ मां सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया बाद में सभा में उपस्थित सभी लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और डा सोनेलाल पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए सभा का संचालन कर रहे मनी पटेल धवा ने सभी ओजस्वी वक्ताओं को बारी बारी से आमंत्रित किया सभी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया लेकिन ब्लाक प्रमुख जी ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में कुछ ऐसे ही कार्य कर के दिखाना है कि लोग हमें भी याद करें साथ में सभी को अपने बच्चों को पढ़ाने अच्छे संस्कार देने की बात कही तो वहीं अतुल निरंजन ने बताया कि जयंती हमेशा महा पुरूषों की ही मनाई जाती है जो महान कार्य कर के इतिहास रचते हैं लोग उन्हीं को याद करते हैं तो आप हम सभी अपने जीवन में कुछ ऐसे ही कार्य करें कि लोग हमें याद करें आगे मंत्री जी ने मड़ावरा में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए ग्यारह लाख रूपए देने की घोषणा की तो वही एम एल सी प्रतिनिधि श्री अतुल निरंजन जी ने भी ग्यारह लाख रुपए देने की घोषणा की रावत जी ने भी अपना योगदान देने की बात कही अयोजन को सफल बनाने में धवा रखवारा बहादुरपुर सिमीरिया देवरान बुदनी धुरवारा प्यासा गढ़ोली आदि गांव से लोग सैकड़ों की संख्या में मोजूद रहे साथ में मड़ावरा तहसील के सभी पत्रकार बन्धु पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रहा सफल कार्यक्रम में शामिल लोधी महा सभा के ज़िला अध्यक्ष श्री भरत सिंह लोधी सतवांसा प्रधान जी सुरेश कुमार शिक्षक पिप रट पुष्पेन्द्र सिंह यादव जी प्रधान रखवारा महेन्द्र सिंह पटेल प्रधान पूर्व प्रधान श्री सोबरन सिंह पटेल धवा पूर्व प्रधान श्री करन पटेल बुदनी पूर्व प्रधान श्री मनोहर लाल पटेल बुदनी मंत्री प्रतिनिधि कैलाश साहू जी श्री विवेक पटेल जितेन्द्र पटेल सिंगेपुर अपना दल एस के युवा ज़िला अध्यक्ष श्री आशीष पटेल जी अपना दल कमेरावादी के पूर्व ज़िला अध्यक्ष श्री रामस्वरूप पटेल जी श्री अमृत लाल बाबू जी रतिराम पटेल जी सुखराम नेता आदि लोग उपस्थित रहे अन्त में अयोजन समिति सरदार सेना के अध्यक्ष अंगद पटेल ने सभा में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं और मेरी संपूर्ण समिति आप सभी की आभारी है कि आप सभी लोगों ने दीपावली के दिन अपना महत्व पूर्ण समय दिया और सभी से भोजन करने की अपील की