श्याम भवन हुआ संकीर्तन, जमकर झूमे श्रद्धालु

निष्पक्ष जन अवलोकन

श्याम भवन हुआ संकीर्तन, जमकर झूमे श्रद्धालु

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। सोमवार की रात नगर के मोहल्ला संख्या एक पटवा कॉलोनी में स्थित श्री श्याम भवन पर बाबा के भक्तों ने भव्य संकीर्तन का आयोजन कराया गया। यहां सबसे पहले खाटू श्याम बाबा का अलौकिक श्रंगार किया गया। उसके बाद बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। यहां 56 भोग के साथ बाबा की अखंड ज्योति को शुभम माहेश्वरी ने प्रज्ज्वलित किया। साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न कराए गए। श्रद्धालुओं ने बाबा को भोग लगाकर पूजा-अर्चना की। यहां सबसे पहले गुरु वंदना की गई। उसके बाद गणेश, हनुमान जी और राधा रानी की वंदना की गई। इसके बाद बाबा के भक्तों द्वारा गुणगान किया। बाबा के गीतों की धुनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। देर रात बाबा की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल में शिवलाल ‌वर्मा, राजीव कुमार, शिवम वर्मा, सुमित कुमार, करन वर्मा, गौरव देवल, हर्ष माहेश्वरी आदि का विशेष सहयोग रहा।