विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाही मेघा कैम्प लगाकर विकास खंड नींदूरा मे 256 बकायदारों के काटे गए कनेक्शन और उतारे गए आठ मीटर

विद्युत विभाग की बड़ी कार्यवाही मेघा कैम्प लगाकर विकास खंड नींदूरा मे 256 बकायदारों के काटे गए कनेक्शन और उतारे गए आठ मीटर

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/नींदूरा बाराबंकी। कारपोरेशन ने शिविर लगाकर अलग अलग स्थानों पर 256 बकायदारों के कनेक्शन काटे वही आठ लोगो के मीटर भी उतरवावगए। इसके दौरान बकाएदारों से 14.43 लाख रुपये का राजस्व भी जमा कराया गया। विकास खंड नींदूरा के कस्बा बाबागंज मे आयोजित शिविर मे 6.30 लाख रुपये का बकाया बिल जमा कराया गया। एरिया के 575 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए। इस दौरान बकाया ना जमा करने पर 186 उजभोक्ताओं के कनेक्शन कटे गए। एसडीओ कुर्सी सर्वेश कुमार पाल ने बताया की बकाया वसूली के साथ कनेक्शन काटे गए है। विद्युत उपकेंद्र कोठी की ओर से कोठी बाजार मे एक्सईएन प्रदीप कुमार गौतम की अध्यक्षता मे शनिवार को शिविर लगाया गया था साथ रहे एसडीओ सर्वेश भी मौजूद रहे-जिसमे 565 लोगो ने 6.63 लाख रुपये का राजस्व जमा किया। कस्बे के 30 बड़े बकायदारो के विद्युत कनेक्शन काटे गए। उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र गुप्ता, राकेश सिंह, दिनेश, कृष्ण कुमार आदि लोग रहे मौजूद। विद्युत उपकेंद्र मसौली केनल एसडीओ अभिषेक मल्ल व जेई लालजी की मौजूदगी मे ग्राम तेरासानी व नेवला मे विद्युत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। टीम ने अभियान चलाकर 40 बकायदारों के विद्युत मीटर उतरवाकर जब्त किए गए। बकायदारों की फ़ोर्स पीडी की प्रक्रिया शुरु कराई गई। साथ साथ उपभोक्ताओं से डेढ़ लाख रुपये की बकाया राजस्व जमा कराया गया। मकदूम,मोहम्मद अफजाल,रहबर अंसारी,बिर्जेश कुमार आदि शामिल रहे।