राष्ट्रीय मंसूरी समाज का शादी सम्मेलन हुआ संपन्न
17 जोड़ों ने कहा कुबूल है कबूल है
ललितपुर। निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। करन सिंह पटेल। राष्ट्रीय मंसूरी समाज के द्वारा 27 अक्टूबर को एक भव्य शादी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 17 बच्चियों का निकाह हुआ मुकम्मल राष्ट्रीय मंसूरी समाज के द्वारा आयोजित किया गया दूसरा शादी सम्मेलन जो हजरत बाबा सदन शाह ग्राउंड में संपन्न हुआ जिसकी तैयारी को लेकर राष्ट्रीय मंसूरी समाज की पूरी टीम कई महीनो से लगी थी जिसको लेकर समाज के लोगों में काफी जोश देखा जा रहा था हजारों की तादाद में लोग सदन शाह ग्राउंड में जुड़ते चले गए 17 जोड़ों में दो गरीब बच्चियों की शादी कमेटी के खर्चे पर मुकम्मल की गई जिसे केवल 1 रुपय की रसीद काटी गई थी उपहार देने वालों का भी लग रहा था था कई लोगों ने घर गृहस्ती के समान में काम आने वाली चीज उपहार शुरू इन बच्चियों को भेंट की चाहे वही प्रेस क्लब अध्यक्ष क्यों ना हो मुख्य अतिथि अहमद मंसूरी अभी खजुरिया जावेद मंसूरी जावेद अख्तर महरौनी खुर्शीद आलम ठेकेदार आदिल सितारा फाउंडेशन हाजी गुलाब मंसूरी युसूफ मंसूरी रानीपुर इसरार मंसूरी मास्टर इन सबके अलावा और कई लोगों ने भी उपहार स्वरूप तोहफे घर गृहस्ती चलाने के इन सभी 17 जोड़ों को भेंट किया वही प्रोग्राम में मुख्य अतिथि बनकर आए अहमद मंसूरी ने हिस्सा लिया और समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे कदम बढ़ाने की बात कही उनके साथ रामचंद्र पटेल एवं जावेद कुरैशी भी मुख्य अतिथी अहमद मंसूरी के साथ ललितपुर राष्ट्रीय मंसूरी समाज के शादी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए थे राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने जिन लोगों ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया चाहे वह तन मन और धन से हो उन सभी का मंच पर बुलाकर एक बाबा सदन शाह की दरगाह की तस्वीर देखकर उनका सम्मान किया जिसके साथ यह सिलसिला पूरे दिन भर चला वहीं ललितपुर के मड़ावरा तहसील की टीम की ओर से लंगर ऐ आम का इंतजाम किया गया था जिसमें हजारों लोगों ने खाने का लुत्फ उठाया और लंगर भी सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा ललितपुर जिले के ही नहीं बल्कि ललितपुर जिले के आसपास टीकमगढ़ झांसी अशोकनगर सागर जैसे जिलों से समाज के सैकड़ो लोगों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया 17 जोड़ों की जो शादियां हुई उनके लिए समाज एवं शहर के लोगों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनको उपहार के रूप में घर गृहस्ती चलाने का पूरा सामान दिया गया सम्मेलन का संचालन इमरान मंसूरी एवं शाकिर मंसूरी के द्वारा किया गया तो वहीं इस मौके पर सम्मेलन प्रभारी हामिद मंसूरी , हाजी शाहिद मास्टर, हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी असलम कुरैशी हाजी अख्तर राजू सिंधी हाजी सैयद साबिर अली मोहम्मद खान एडवोकेट ,हाजी पीर खा, हाजी अनीश टाल, मुस्तफा पार्षद अफजल मंसूरी अरशद मंसूरी इमरान मंसूरी एडवोकेट गोलू मंसूरी करीम मंसूरी विरधा युसूफ मंसूरी ,जुनैद मंसूरी शरीफ मंसूरी पत्रकार महरौनी यासीन खान मास्टर बशीर राइन मड़ावरा मुन्ना खान मास्टर हनीफ खान मड़ावरा रफीक मंसूरी अजीज सहारा जाकिर खान मास्टर नासिर खान मास्टर मोहम्मद जुबेर खान उर्फ हीरो मुजाहिद राजा अब्दुल वाहिद राइन नूर मोहम्मद सातवासा ,मुनीर खान मंसूरी शरीफ कारीगर इफ्तिखार मंसूरी इकबाल मंसूरी गोलू खान मंसूरी इकबाल मंसूरी पठा सलमान मंसूरी जावेद मंसूरी इस्लाम मंसूरी असलम मंसूरी आमिर मंसूरी गुलाब खान मंसूरी आदिल सितारा फाउंडेशन आसिफ पठान इसरार मंसूरी बंटी मंसूरी इरफान मंसूरी मास्टर इब्राहिम मंसूरी अकबर अली अब्दुल बारी सदन अज्जू बाबा शाहबाज सौदागर जलील मंसूरी धौर्रा वसीमुद्दीन अभी खजुरिया जावेद मंसूरी रिजवान लाइट रफीक अली जावेद किरमानी रजब अली शाह खादिम रमजानी दादा शोएब मंसूरी अशफाक मंसूरी इकरान मंसूरी हैदर अली कलाम राइन अजीम मंसूरी उमर अली अतीक शेख अमन मंसूरी आमिर मंसूरी रिजबान रिज्जू राइन निक्की मंसूरी आसिफ मंसूरी बिक्की मंसूरी सारुख मंसूरी आदि लोग उपस्थित रहे