राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सैफई मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड में जाना मरीजों का हाल

राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सैफई मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड में जाना मरीजों का  हाल

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित। 

इटावा/ सैफई। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति  ने इमरजेंसी वार्ड में जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना और उन्होंने इमरजेंसी वार्ड की सुविधाओं के संदर्भ में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। 

उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से बात की और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा।  मंत्री द्वारा ने अन्य वार्डो का भी भ्रमण किया तथा उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर भी जानकारी ली व एक्स-रे और सीटी स्कैन कक्ष का भी निरीक्षण किया। 
चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह ने बताया कि मंत्री  ने ओपीडी में जाकर मरीजों से बात की और उन्होंने दिशा निर्देश दिए कि ओपीडी में किस कक्ष में कौन सा डॉक्टर बैठता है इस संदर्भ में विशेष बोर्ड तैयार करवा कर पार्किंग एरिया और संस्थान के सभी एंट्रेंस गेट व अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर लगवाए जाएं जिससे कि जो भी मरीज दिखाने आए उसे सही सूचना आसानी से मिले और वह स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय ,भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया एवं संस्थान के सभी वरिष्ठ अधिकारी व सीनियर्स डॉक्टर्स व स्टाफ उपस्थित रहे।