मुख्यमंत्री के आदेश पर रामनगर तहसील इलाके मे सरयू नदी की तबाही से तबाह मे पीड़ित लोगो के हाल चाल लेने पहुँचे खाघ एवं रशद राज्यमंत्री शतीश शर्मा
तहसील इलाके में सरयू नदी ने तबाही मचा रखी है। नदी के कटान प्रभावित लोग काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि एक गांव के 56 से अधिक घर नदी में पूरी तरह विलुप्त हो चुके हैं। गांव में शेष बचे कुछ घरों पर लोग हथौड़ा चला कर ईंट और सरिया सुरक्षित करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रविवार को खाद्य एवं रशद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कटान प्रभावित गांव पहुंच कर लोगों से बात चीत कर उनका दर्द जाना उन्होंने आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह आपके साथ है। इधर रविवार शाम पांच बजे एल्गिन ब्रिज पर सरयू नदी का जलस्तर 106.486 मीटर रिकार्ड किया गया है। यह खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर ऊपर था। बाढ़ खंड अफसरों के मुताबिक रात से नदी का जलस्तर घटने लगा है। इससे इलाके के बबुरी और कुसौरा गांव के पास कटान तेज हो गयी। तेजी से कटान कर रही नदी का रौद्र रूप देख तटवर्ती गांवों में दहशत का माहौल है। बबुरी गांव के 56 कच्चे और पक्के घरों के साथ जूनियर हाईस्कूल भी नदी की धारा में समा चुका है। कुछ शेष बचे हैं।जिन्हें लोग अपने हांथों से तोड़ रहे हैं। नदी की कटान में कचनापुर सम्पर्क मार्ग भी कट गया है। इससे सीतापुर के कई गांव का संपर्क मार्ग बन्द हो गया है। कटान कर नदी तेजी से केदारीपुर गांव के पास पहुंच रही है। इससे वहा के सहमें लोग अपने घरों को तोड़ने लगे हैं।सुरक्षित स्थान पर पलायन करने को मजबूर हो गए है।
ग्रामीणों का आरोप ड्रेजिंग कार्य ने मचा दी दबाही कटान से प्रभावित हुए बबुरी गांव का जायजा लेने जब रविवार को राज्यमंत्री सतीश शर्मा पंहुचे तो उनसे कटान पीड़ितों ने अपना दर्द बया किया। लोगों ने बताया कि तीन साल पहले कराए गए गांव के सामने हुए ड्रेजिंग कार्य का कोई फायदा नहीं हुआ। बाढ़ खंड ने कटान नियंत्रण के लिए जो कार्य किए थे,उसका विपरीत असर पड़ा। हालात ऐसे बने कि नदी के बीच बनाए गए स्लोप से टकरा कर नदी का दबाव गांव की ओर हो गया। देखते ही देखते 56 घर नदी में समा गए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, बीडीओ देवेंद्र सिंह, एसओ अनिल सिंह, बसन्त मिश्रा, सुशील वर्मा, शैलेंद्र सिंह,सुनील वर्मा, प्रदुम अवस्थी, आदि लोग मौजूद रहे।