महिला किसान दिवस का आयोजन

ललितपुर में महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया। महिलाओं को बधाई दी और उनकी कृषि में भागीदारी की सराहना की। इस अवसर पर प्रगतिशील महिलाओं को सम्मानित किया गया।

महिला किसान दिवस का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र खिरिया मिश्र में महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वसंत कुमार दुबे, उप कृषि निदेशक, ने किसान दिवय का संचालन कु, रिशु उपाध्याय विषय वस्तु विशेषज्ञ, आत्मा द्वारा किया गया जिसमें उनके द्वारा कृषि में महिलाओं की विशेष भागीदारी के विषय में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग के महिला कार्मिकों द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं में महिलाओं को कृषि यंत्रों में मिल रहे विशेष अनुदान के विषय में बताया गया एवं महिला कृषकों द्वारा सब्जी उत्पादन, गृह वाटिका, लघु उद्योग, पशुपालन एवं संगठन बनाकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया जिससे वे स्वयं एवं परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त करने में अपना बहुमूल्य योगदान कर सके। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक द्वारा महिलाओं की समस्या सुनी गयी एवं अवगत कराया गया कि वर्तमान में कृषि विभाग के राजकीय बीज भण्डारों में बीज उपलब्ध है तथा वर्तमान में कई योजनाओं में कृषि यंत्र पाने हेतु टोकन जनरेट करने की भी कार्यवाही की जा रही है साथ ही महिला कृषकों को सम्मान निधि की जानकारी एवं सम्मान निधि में आ रही समस्याओं के निराकरण के बारे में भी अवगत कराया। डॉ अनुज गौतम द्वारा महिला कृषकों को पशुपालन के विषय में जानकारी दी गयी तथा पशुओं को संतुलित आहार देने के तरीके से भी अवगत कराया ताकि पशुओं में दुग्ध उत्पादन बढने से कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। डॉ सरिता देवी द्वारा महिला कृषकों को गृह उद्योग जैसे अचार, दाल, पापड आदि को बनाने की विधि से अवगत कराया जिससे परिवार की अर्थिक स्थिति सुधारने में उनका योगदान हो सके। डॉ मुकेश चन्द्र द्वारा महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता के बारे में बताया उनके द्वारा बताया गया कि महिला परिवार की पहली कडी है जिसके द्वारा परिवार को एक सूत्र बांधा जाता है। उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि महिला यदि शिक्षित है तो परिवार शिक्षा एवं आर्थिक रूप से सक्षम रहेगा। कार्यक्रम में प्रगतिशील महिला कृषक श्रीमती किरन देवी ग्राम ककरूवा, श्रीमती रामकली ग्राम नैनवारा, श्रीमती ज्ञान देवी ग्राम महेशपुरा एवं श्रीमती पूजा ग्राम बरखेरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान। डॉ0 मुकेश चन्द्र अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, ललितपुर, राजीव कुमार भारती, जिला कृषि अधिकारी, ललितपुर अरविन मेहर सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, ललितपुर, सत्येन्द्र राजपूत, एस डी ओ विद्युत विभाग ललितपुर, गोविन्द अग्रवाल बी,एम,एम एन,आर,एल,एम, डॉ0 सरिता देवी वैज्ञानिक-गृह विज्ञान, डॉ0 अनुज गौतम वैज्ञानिक-पशुपालन, कु0 रिशु उपाध्याय एसएम एस,आत्मा गिरजेश यादव अध्यक्ष, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में जिला कृषि अधिकारी द्वारा उपस्थिति अधिकारियों कर्मचारियों एवं महिला कृषकों को धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में महिला कार्मिकां में कु0 मोनल जैन, कु0 पूनम जैन, अनामिका कटारे, रिंकी निरंजन, प्रियंका साहू, श्वेता सैनी, दीप्ती वर्मा, अंकिता नायक, वीणा तिवारी, श्रीमती रिचा त्रिपाठी, सपना राजपूत, जूही दुबे, नन्दनी तिवारी, अंशू, स्नेह जैशवाल एवं स्वेच्छा सोनी उपस्थित रहे।