युवक को लोहे का घन मारकर घायल कर देना, घायल व्यक्ति की दौराने उपचार मृत्यु हो जाने पर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से आलाकत्ल एक अदद लोहे का घन को किया गया बरामद

युवक को लोहे का घन मारकर घायल कर देना, घायल व्यक्ति की दौराने उपचार मृत्यु हो जाने पर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देंशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महरौनी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 अ0 स0- 312/2024 धारा103(1) में वांछित अभियुक्त दीपू बाल्मीकि पुत्र पप्पू उर्फ डैडियल बाल्मीकि उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हैडी को मुखबिर की सूचना पर बहद ग्राम छिल्ला से गिरफ्तार किया गया । न्यायायिक अभिरक्षा हेतु अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। घटना का संक्षिप्त विवरण वादिया मुकदमा द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त दीपू बाल्मीकि पुत्र डैडियल बाल्मीकि उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम कुम्हैड़ी थाना महरौनी जनपद ललितपुर द्वारा वादिया के पति राजकपूर पुत्र संतोष बाल्मिकी उम्र करीब 38 वर्ष नि0 ग्राम कुम्हैड़ी थाना महरौनी जनपद ललितपुर के सिर में लोहे के घन से जान से मारने की नियत से वार करना जिससे गम्भीर रूप से घायल हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी । सूचना पर तत्काल थाना महरौनी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर दौराने उपचार घायल राजकपूर उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है । थाना महरौनी पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम की कार्यवाही करायी गयी है तथा थाना महरौनी पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमे गठित कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । पूछतांछ बताया अभियुक्त दीपू बाल्मीकि उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि साहब मृतक राजकपूर जो कि मेरे रिश्ते में पारिवारिक चाचा लगते थे । इनके द्वारा मेरे पिता का अपमान किया गया था अपमान का बदला लेने के लिए मृतक राजकपूर को जान से मारने की नियत से लोहे के घन से मारा था।