बच्चे की गला रेतकर हत्या परिजनों ने लगाया जाम, कई थानों की फोर्स व पीएसी मौके पर तैनात

बच्चे की गला रेतकर हत्या परिजनों ने लगाया जाम, कई थानों की फोर्स व पीएसी मौके पर तैनात

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात। रूरा थानाक्षेत्र के सिठमरा गांव में विवाद के बाद पडोस के दो युवकों ने बालक का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। उधर, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है कि सुतली बम से ग्लास फटने के दौरान उसके तुकड़ा बच्चे के गला में लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार को भाईदूज के दिन रूरा-झींझक मार्ग पर जाम लगा दिया। जानकारी पाकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने आक्रोशित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। लेकिन गुस्साए परिजनों ने फिर से जाम लगा दिया। सूचना पाकर सीओ सदर तनु उपाध्याय, एसडीएम डेरापुर भूमिका यादव, मूसानगर, राजपुर, अमराहट, मंगलपुर व रूरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर पीएसी को भी तैनात किया गया।

 ये था मामला

सिठमरा गांव के रहने वाले अनिल गांव की बाजार में मीट की दुकान चलाते हैं। दोपहर में उनका आठ वर्षीय पुत्र आर्यन दुकान से आने के बाद शाम घर के बाहर पटाखे चला रहा था। इसी दौरान विवाद के बाद मोहल्ले के रहने वाले युवकों ने किशोर का गला रेत दिया। मोहल्लों वाले आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। माहौल बिगड़ने की आशंका से मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, सीओ सदर तनु उपाध्याय, थानाध्यक्ष जेपी शर्मा समेत शिवली, रसूलाबाद थाने की पुलिस व पीएसी बल मौके पर पहुंच गया है। मौके पर जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति भी पहुंच गए है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संवेदनशील इलाका है सिठमरा गांव

 रूरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत सिठमरा गांव आता है। गांव बहुत ही संवेदनशील माना जाता है। यह मिश्रित आबादी वाला इलाका है। यहां हिंदू-मुस्लिम के बीच पहले भी घटनाएं हो चुकी है। तिरंगा यात्रा निकलने के दौरान भी एक घटना हुई थी।