फ्यूचर लीडर्स स्कूल में पृथ्वी दिवस पर आयोजित हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशान्त जैन । बिल्सी(बदायूँ)।-बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में दिन शनिवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हमारी पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण करना और विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें रचनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करना था। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और 'हमारी पृथ्वी - हमारा भविष्य', 'हरियाली बचाओ, पृथ्वी बचाओ' जैसे विषयों पर सुंदर और प्रेरणादायक पोस्टर बनाए। बच्चों ने रंगों और कल्पनाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 8 से राधिका कक्षा 7 से आरुषि, कक्षा 6 (द्रोणाचार्य) से राधिका, श्रृष्टि कक्षा 6 (सी.वी रमन) से आराध्या शर्मा कक्षा 5 से (रविन्द्र नाथ टैगोर) से रिया, कक्षा 5 (भीम राव अंबेडकर) से अभि सिसौदिया , कक्षा 4 (एच. जे, भाभा) से अंकुश कुमार सिंह, कक्षा 4 (लता मंगेशकर) से कनिष्का, कक्षा 4 (जे. सी. बोस) से नायरा सिंह, कक्षा 3 से (महाराणा प्रताप) से पीयूष राठौर, कक्षा 3 (रतन टाटा) से अंशिका शाक्य, कक्षा 2 से (लव कुश) से अवनी, कक्षा 2 (रामानुजम) से आरवी चौधरी कक्षा 2 (द्रोणाचार्य) से आहान शाक्य, विहान शाक्य, कक्षा 1 (एकलव्य) से अक्षिता शर्मा, और कक्षा 1 (भरत ) से अभिराज यादव प्रथम स्थान पर रहें। विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करती हैं। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल में को-करिकुलर एक्टिविटी में भाग लेने से छात्रों को समय प्रबंधन करने में मजबूती मिलती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए पृथ्वी के सरंक्षण से सम्बन्धित बिंदुओ पर चर्चा की। का समापन सभी छात्रों और शिक्षकों द्वारा "पृथ्वी को बचाएं" का संकल्प लेकर किया गया। इस अवसर पर अकेडमिक हेड सी.के. शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कॉर्डिनेटर केशव शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, रूबी मौर्य, आर. डी. शर्मा, विश्व दीपक,अंकित राठौर, मुनीश शर्मा, प्रशांत सिंह, विशेष चौहान, दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा, ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, राधिका माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव, रूमा सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, रवीना (पी. टी. आई.) साक्षी सिंह, शिवानी सिंह, नाहिद सैफी, अजय सोलंकी, अमन सिंह, शिफा सैफी, श्रुति कीर्ति, वंशिका माहेश्वरी, अफ़्शीन सिद्दीकी, पूनम पाल, रंजना राठौर, अनामिका सक्सेना, आकांक्षा गौतम, दीक्षा राठौर, काजल राठौर, प्रिया पटेल, निशा सलमानी रश्मि शर्मा, निकिता गुप्ता, तनुष्का माहेश्वरी और प्रिंस परमार उपस्थित रहें।